narmadariverstone

we are provide original narmadeshwar shivling +917692842911

Narmdeshwar Shivling images

नर्मदेश्वर शिवलिंग फोटो

‘ॐ नमः शिवाय ‘ आज हम बात कर रहे है| नर्मदेश्वर शिवलिंग की जो एक पवित्र और अद्भुत शिवलिंग है| जिसके दर्शन मात्र से ही सभी पापो का अंत हो जाता है| इस शिवलिंग की महिमा का वर्णन पुराणों में भी मिलता है |

शिवपुराण के अनुसार नर्मदेश्वर शिवलिंग भगवान भोलानाथ का पृथ्वी पर साक्षात् स्वरूप है| जो मनुष्यों के लिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सीधा व सरल उपाय नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा उपासना है |

narmdeshwar shivling
narmdeshwar shivling
narmdeshwar shivling

Narmdeshwar shivling images || narmadeshwar shivling photos

अगर आप इस सावन के महीने में नर्मदेश्वर शिवलिंग खरीदना चाहते है| तो अभी हमें कॉल करे और अपने घर पर नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राप्त करे सिर्फ एक व्हाट्सआप मेसेज से आप घर बैठे शिवलिंग प्राप्त कर सकते है| माँ नर्मदा से प्राप्त पत्थर से निर्मित 100 % शुद्ध नर्मदेश्वर शिवलिंग

नर्मदेश्वर शिवलिंग कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है? || Narmdeshwar shivling buy online

नर्मदेश्वर शिवलिंग मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बकावां गांव से ही ख़रीदे क्युकी ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग बकावां में ही मिलते है |

यहाँ माँ नर्मदा की गोंद से पत्थरों को निकाल कर मशीनों से तरासकर शिवलिंग तैयार किया जाता है| जो नर्मदेश्वर शिवलिंग या नर्मदा शिवलिंग के नाम से विश्व में प्रसिध्द है |

आप नर्मदेश्वर शिवलिंग अपने घर पर मंगवाना चाहते है तो अभी हमारी वेबसाइट से आर्डर कर सकते है https://narmadariverstone.in/ या फिर हमें फ़ोन call करके भी आर्डर कर सकते है +7692842911

नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ || नर्मदा शिवलिंग के लाभ

नर्मदेश्वर शिवलिंग ये एक दिव्य ऊर्जा निकलती है | जो उसके चारो तरफ के वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाता है | जो कोई भी व्यक्ति नर्मदेश्वर शिवलिंग को अपने घर या कार्यालय में स्थापित करता है या

फिर नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट धारण करता है| उस पर भोलेंनाथ की कृपा सदा बनी रहती है | पति-पत्नी में परस्पर प्रेम बना रहता है जिस प्रकार भोलानाथ और माता पार्वती का साथ है उसी प्रकार नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करने वाले को भोलानाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है

घर में सुख शांति और लक्ष्मी का वास रहता है | घर की बुरी बाधाये दूर होती है और परिवार में परस्पर प्रेम की भावना और भाईचारे का भाव उत्पन्न होता है |रोगों से मुक्ति के लिए भी नर्मदेश्वर शिवलिंग की उपासन की जाती है |

नर्मदेश्वर शिवलिंग माँ नर्मदा के जल में निर्मित होने के कारण माँ नर्मदा की तरह पवित्र और पावन हो जाते है | कहते है की जहा नर्मदेश्वर शिवलिंग का वास होता है वहा यम और कल का भय नही रहता | शिवपूरण के अनुसार नर्मदेश्वर शिवलिंग की उपासना करने वाले की अकाल मृत्यु नही होती है|

ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग || Best Narmadeshwar Shivling for Home

माँ नर्मदा की गोद से जो भी पत्थर या कंकर निकलता है, उसे ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग कहा जाता है नर्मदा एक ऐसी नदी है जो भारत के मध्य भाग में पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है,

जो मध्य प्रदेश और गुजरात की मुख्य नदी है, जो मेकल पर्वत की अमरकंटक चोटी से निकलती है। जिसमें बड़े-बड़े  पत्थर टकरा- टकरा के अंडाकार शिवलिंग का रूप लेते हैं।

narmdeshwar shivling

ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग में आपको विभिन्न प्रकार के चित्र दिखाई देंगे। कुछ आकृतियों में आप ॐ  को देखेंगे, कुछ आकृतियों में आप तिलक देखेंगे, और कुछ आकृतियों में आपको हनुमान जी और गणेश दिखाई देंगे।

जो हमें बताते हैं कि हमारे उद्धार और कल्याण के लिए, भगवान शिव ने कलयुग में नर्मदेश्वर शिवलिंग के रूप में अवतार लिया। इसलिए हमें घर या मंदिर या अपने कार्यालय में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना  करनी चाहिए जो भक्त मूल नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करते हैं, उनकी  मनोकामना भगवान भोले नाथ जल्दी  पूरी करते हैं

ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ || Original Narmadeshwar Shivling Benefits

  • आप विभिन्न आकारों में ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आपको ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग को घर में 4 इंच से छोटा रखना चाहिए।
  • ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग एक बहुत ही चमत्कारी और पवित्र शिवलिंग है।
  • आप अपने कार्यालय में ओरिजिनल नर्मदेश्वर अवश्य रखना चाहिए जिससे आपको अपने काम में सफलता मील सके 
  • आपको अपने घर में केवल एक ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग रखना चाहिए।
  • ओरिजिनल नर्मदेश्वर से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जो आपको नकारात्मक विचारों से दूर रखता है|
  • ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग को घर में रखने से शांति और समृद्धि बनी रहती है|
  • ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करते समय मूल नर्मदेश्वर का ध्यान करने से मन को शांति मिलती है|

प्राकृतिक नर्मदेश्वर शिवलिंग || Natural Narmadeshwar Shivling

माँ नर्मदा भारत की पवित्र नदियों में से एक नदी मानी जाती है| क्युकी माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से ही मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते है| इसलिए निमाड़ के प्रसिद्ध संत पंडित कमल किशोर नागर कहते है की, “माँ-गंगा पाप धोती है , और माँ-नर्मदा विकार धोती है”

माँ-नर्मदा का उद्गम अमरकंटक से होता  है और अंत में समुद्र में जा कर मिल जाती है| माँ-नर्मदा को आदिकाल से ही सदैव पूजनीय माना जाता हैं, इसलिए नर्मदा में पाए जाने वाले कंकर-पत्थर को भी भक्तगण शंकर के रूप में ले जाकर श्रद्धा के साथ पूजन-अभिषेक करते हैं,

इसीलिए तो शास्त्रों में कहा गया है कि ‘ नर्मदा का हर कंकड़ शंकर है ‘। इसलिए प्रतिदिन लाखो भक्त माँ-नर्मदा की सुबह- शाम आरती करते है | और साथ ही साथ बहुत से भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए माँ नर्मदा की परिक्रमा करते है|

वैसे तो माँ नर्मदा से बहुत सारे अद्भुत पत्थर निकलते है, जिसमे हर एक शिला पर अलग-अलग आक्रतिया बनी हुई रहती है- जैसे किसी के ऊपर जनेऊ बनी रहती है , तो किसी के ऊपर भगवान भोले नाथ के त्रिशूल की आकृति बनी होती है

और ये सभी पत्थर प्राकृतिक नर्मदेश्वर शिवलिंग कहलाते है , इन्ही पत्थरो को कोई ओरिजिनल नर्मदेश्वर शिवलिंग कहता है , तो कोई नर्मदा बनालिंगम कहता है

इसलिए हम सीधे शब्दों में कह सकते है माँ नर्मदा के सभी पत्थर पवित्र और चमत्कारी होते है, चाहे उसका नाम कुछ भी हो|

  • प्राकृतिक नर्मदेश्वर शिवलिंग के पत्थर आप  माँ नर्मदा के किसी भी स्थान से प्राप्त कर सकते है|
  • यह नर्मदेश्वर शिवलिंग आकार में छोटे साइज़ के होते है |
  • प्राकृतिक नर्मदेश्वर शिवलिंग अपने आप में एक अद्भुत पत्थर होता है| जिसकी कृपा द्रष्टि से आपके सारे कष्टों का निवारण हो जाता है|
  • माँ नर्मदा के प्राकतिक नर्मदेश्वर शिवलिंग को आप अपने गले में लोकेट  के रूप में तथा हाथ में चूड़ी(ब्रेस्लेट) के रूप में पहन सकते है जिससे आपके मस्तिष्क के सारे नकारात्मक  विचारो का नाश हो जाता है और आपके कामो में आपको सफलता मिलती है

नर्मदा लिंगम स्टोन-Narmadeshwar banalingam

narmdeshwr shivling

ऐसा पत्थर जो माँ नर्मदा के तल से निकलता है उसे नर्मदा लिंगम स्टोन या बाणलिंग कहते है| यह एक ऐसा स्टोन है, जिसकी पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है जो अन्य शिवलिंगो की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली और पवित्र स्टोन माना जाता है |

बाणलिंग narmada banalingam

नर्मदा स्टोन का पोराणिक महत्व भी है नर्मदा स्टोन को नर्मदेश्वर शिवलिंग या बाणलिंग के नाम से भी पुकारा जाता है हिन्दू धर्म में भगवान शिव को देवो के देव महादेव माना जाता है

जिनकी आराधना करने के लिए नर्मदा से निकले नर्मदा स्टोन के शिवलिंग की पूजा से गहरी आस्था जुडी है जो शिवलिंग की पूजा करके भोले नाथ को प्रसन्न किया जाता है

क्युकि नर्मदा के पत्थरों में भोले नाथ का अंश है| जो  शिव रूप कहे जाते हैइसलिए नर्मदा के पत्थरों को शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है नर्मदा के स्टोन केवल नर्मदा नदी में ही मिलते है क्युकी नर्मदा को शिव  का वरदान प्राप्त है

यह स्टोन चिकने व चमकदार होते है जिनसे एक प्रकार की उर्जा उत्पन्न होती रहती है नर्मदा नदी की एक विशेषता यह भी  है की वे निचे से ऊपर की और विपरीत दिशा में बहती है

स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग || Swayambhu Narmadeshwar Shivling

 नर्मदा के उद्गम स्थल से ही नर्मदा का प्रवाह विपरीत दिशा में है नर्मदा का प्रवाह जमीन के निचे की तरफ होने के कारण नर्मदा का पानी चट्टानों की तरफ घर्षण करते हुए बहता है

नर्मदा में जो पत्थर होते है घर्षण व पानी में लगातार लूटकने की वजह से नर्मदा के पत्थर गोल हो जाते है जो एक अंडाकार रूप में शिवलिंग का रूप ले लेते है जो स्वयंसिद्ध  स्वयंभू नर्मदेश्वेर शिवलिंग कहलाते है

जो भोलेनाथ के  आशीर्वाद स्वरूप नर्मदा नदी से प्राप्त होते है जिनको घर लाकर स्थापित करने से सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है

नर्मदा लिंगम स्टोन के लाभ || Shivling Narmdeshwar Benefits

  • इस नर्मदा लिगम की खास बात यह है की यह एकाग्रता में वृद्धि करता है जिनका मन काम में नही लगता अगर वह इस नर्मदा लिगम स्टोन को शिवलिंग के रूप में घर या ऑफिस में रखने से एकाग्रता बढने के साथ काम में भी मन लगेगा और सफलता प्राप्त होगी
  • इस नर्मदा के लिंगम की पूजा शिवलिंग के रूप में करने से शिव की कृपा से ज्ञान की वृद्धि होती है
  • नर्मदेश्वेर शिवलिंग के दर्शन करके नमस्कार करने से भी मनुष्य का कल्याण हो जाता है
  • अधिक समय तक पूजा अर्चना करने से मनुष्य की शारीरिक शक्ति बढती है
  • नर्मदा से निकले शिवलिंग से सकारात्मक ऊर्जा निकलती रहती है जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखते है|

नर्मदेश्वर शिवलिंग की कीमत(price)

नर्मदा शिवलिंग || नर्मदेश्वर शिवलिंग 

नर्मदा नदी से निकलने वाले पत्थरों को नर्मदेश्वर शिवलिंग  कहते है, क्युकी विश्व में नर्मदा नदी ही एक ऐसी नदी है| जिसमे से शिव स्वरूप पत्थर निकलते है जो भगवान भोलेनाथ का साक्षात् स्वरूप है|

जो अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली शिवलिंग होते है जिनसे सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है नर्मदेश्वेर शिवलिंग केवल ओम्कारेश्वर और महेश्वेर के बीच नर्मदा नदी के किनारे स्थित बकावां गांव में ही मिलते है|

जो विदेशो तक प्रसिद्द है| बकावं गांव में विदेशो के लोग नर्मदेश्वर शिवलिंग देखने और खरीदने आते है| नर्मदा से निकलने वाले पत्थरों को गांव के लोग कटिंग ,फिनिशिंग और पोलिश करके शिवलिंग का आकार देते है |

नर्मदा से निकलने वाले पत्थर पहले शिवलिंग के आकार के ही होते थे|पंरतु अब नर्मदा में बांधो का निर्माण होने से नर्मदा का पानी पहले जैसा तेज बहाव से नही बहता और पत्थर पूर्ण तरह से शिवलिंग के आकार के नही हो पाते |

इन्हे गांव के लोगो द्वारा ही मशीनों से तराशकर  शिवलिंग का रूप दिया जाता है | नर्मदा के पत्थरों को तरासने पर इनमे ॐ की आकृति ,चन्द्रमा की आकृति ,तिलक की आकृति तथा हनुमान जी के चित्र के सामान आकृतिया उभर कर दिखाई देती है|

जिसमे ॐ की आकृति वाले शिवलिंग बहुत महगे और दुर्लभ होती है|जो केवल किस्मत वालो को मिलते है या जिस पर भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है

नर्मदेश्वर शिवलिंग का उल्लेख पुरानो में भी किया गया है | नर्मदेश्वर शिवलिंग का निर्माण सम्पुर्ण भारतवर्ष में केवल नर्मदा के तट पर बसे बकावां गाँव में ही किया जाता है| क्योकि यहाँ सदियों से शिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है|

माँ नर्मदा का गाँव बकावां पर ऐसा आशीर्वाद है| की यहाँ शिवलिंग बिना किसी बाधा के निर्मित हो जाते है| दुसरे गांवो द्वारा प्रयास किया गया शिवलिंग बनाने के लिए परन्तु वहाँ पत्थरों को तरासने पर टूट जाते है| 

नर्मदेश्वर शिवलिंग की कीमत शिवलिंग के साइज़ के आधार पर होती है जितना बड़ा शिवलिंग होता है उसकी कीमत भी वैसी ही रहती है बकावं में 1 इंच से लेकर 16 ,17 फीट तक के शिवलिंग का निर्माण किया जाता है

शिवलिंग का निर्माण करने वाले कारीगर ग्राहक की मांग पर शिवलिंग का साइज़ बनाते है ग्राहक जितने बड़े शिवलिंग की मांग करते है कारीगर उतने बड़े पत्थर को नर्मदा से निकाल कर लाते है |

और नर्मदा से निकले पत्थर को शिवलिंग का रूप देते है पहले नर्मदा से ही शिवलिंग के आकार में पत्थर निकलते थे परन्तु अब नर्मदा के पत्थरों को शिवलिंग का आकार देना पड़ता है तभी वह वेदी(जलहरी) पर सही तरह से स्थापित हो पाते है|

बकावं में शिवलिंग 10 रु से लेकर 3 लाख तक के मिलते है| शिवलिंग की कीमत उनके साइज़ के आधार पर अलग-अलग होती है|

नर्मदा बनालिंगम banalingam

narmada banalingam

नर्मदा बनालिंगम पवित्र नदी माँ नर्मदा की गोद से निकलते है जिनको हम अनेक नामो  से जानते जैसे बाणलिंग ,नर्मदेश्वर शिवलिंग ,अर्धनारेश्वर नर्मदेश्वर शिवलिंग, घर में स्थापित किये जाने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग यह सभी शिवलिंग भोलेनाथ के आशीर्वाद स्वरूप है|

जो नर्मदा नदी से प्राप्त किये जाते है| नर्मदा के वरदान के कारण नर्मदा का हर कंकर शकर कहा जाता है| सावन के इस पावन महीने में सभी भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रकार के अभिषेक करते है

परन्तु  क्या आप  जानते है की भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल व सीधा साधन नर्मदा बनालिगम(नर्मदेश्वेर शिवलिंग) है| जिसकी उपासन से भोले नाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते है|

पवित्र शिवलिंग || Narmada shivling

 पवित्र शिवलिंग नर्मदा बनालिंगम इतने शक्तिशाली और पवित्र शिवलिंग है| जिनके दर्शन से ही पापो का अंत हो जाता है और इनकी पूजा आराधना करने वाले की कभी अकाल मृत्यु नही होती| इन्हे बनालिंगम इसलिए भी कहते है की यह माँ नर्मदा और प्रकृति की एक अद्भुत सरचना है|

जो नर्मदा नदी की लहरों से  पत्थर टकराकर स्वयं शिवलिंग का रूप धारण कर लेते है| यह माँ नर्मदा के तल से निकलने के कारण इनमे एक दिव्य और  अद्भुत ऊर्जा का संचार होता रहता है

 जो अत्यंत चमत्कारी  होती है जब हम बनालिंगम को हाथ से स्पर्श करते है तो हमें इसकी ऊर्जा महसूस होती है तथा मन को शांति मिलती है क्युकी यह स्वयं भोले नाथ का स्वरूप है| कहते है, की एक गृहस्थ जीवन में पाचं देवताओ की पूजा करनी चाहिए

जिसमे भोले नाथ भी शामिल है कहा जाता है की भगवान भोले नाथ देवो के मुल है इसलिए इनकी पूजा करने से समस्त देवो की पूजा हो जाती है

नर्मदेश्वेर शिवलिंग भगवान भोले नाथ का रूप होने के कारण नर्मदेश्वेर शिवलिंग की आराधना से भोले नाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते है

नर्मदा बनालिंगम को घर में स्थापित कर हम भोले नाथ की आराधना कर सकते है| यह बनालिंगम अनेक आकार-प्रकार में मिलते है| यह सुन्दर  और अत्यधिक चमकीले होते है|

प्राकृतिक आकार का शिवलिंग

प्राकृतिक आकार का शिवलिंग- अगर आप चाहे तो प्राकृतिक आकार में भी पूजा कर सकते है परन्तु यह वेदी पर सही प्रकार से विराजित नही हो पाते क्योकि इनका आकार अब पहले जैसा अंडाकार नही होता

क्युकी बाध बनने के कारण नर्मदा का बहाव कम हो गया है जिसके कारण पत्थर पूर्ण अंडाकार नही हो पाते इन्हे तरासने पर ही शिवलिंग के आकार के होते है

गावं के लोग इन्हे नर्मदा से निकाल कर मशीनों द्वारा तरासकर अंडाकार रूप देते है यह सबसे अदभुत शिवलिंग है  जो भोलेनाथ के आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त होते है भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में ही धरती पर विराजमान रहते है

जिसे स्वयंभू शिवलिंग भी कहते है इसमें निर्गुण, निराकार ब्रह्म भगवान शिव स्वयं प्रतिष्ठित है|

 नर्मदा बनालिंगम  के लाभ || Narmdeshwar shivling benefits

  •  जो भी नर्मदा बनालिंगम (नर्मदेश्वर शिवलिंग ) की उपासना करता है उसे भोले नाथ सभी दुखो से मुक्ति देते  है 
  • जिस घर में नर्मदा  बनालिंगम की स्थापना की जाती है उस घर में शनि गृह का प्रभाव कम हो जाता है|और कार्य में सफलता मिलती है 
  • बनालिगंम नर्मदेश्वर शिवलिंग के पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • नर्मदा बनालिगम की ऊर्जा से तनाव व अहंकार में कमी आती है।
  • नर्मदा बनालिगम को हाथ में रख कर ध्यान लागाने  से मन को  शांति मिलती  है और आपका मन सकारात्मक विचारों से भर जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *