narmadariverstone

we are provide original narmadeshwar shivling +917692842911

Narmada river stone

भारत की प्रमुख नदियों में से एक, नर्मदा नदी देश के मध्य भाग से होकर बहती है। यह नदी अपने धार्मिक महत्व और इसके किनारों पर शंकर रूपी पत्थरों की मौजूदगी के लिए जानी जाती है,जिन्हें अक्सर "नर्मदा रिवर स्टोन" या "नर्मदेश्वर शिवलिंग" कहा जाता है। 

माना जाता है कि इन पत्थरों में आध्यात्मिक गुण होते हैं। जिनको हाथ मे रखने पर ऊर्जा महसूस होती है|हिंदू पौराणिक कथाओं में,नर्मदा नदी को बहुत पवित्र माना जाता है, और इसके पानी में डुबकी लगाने से 
व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और आध्यात्मिक लाभ मिलता है।

नर्मदा नदी के किनारे पाए जाने वाले पत्थरों को "नर्मदा रिवर स्टोन" कहा जाता है और उनको धार्मिकता में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है। ये पत्थर विभिन्न आकार और आकार में होते हैं|

शिवलिंग भगवान शिव का एक प्रतीक है नर्मदा रिवर स्टोन से निर्मित किए गए शिवलिंग भी बहुत प्रसिद्ध हैं। इन शिवलिंगों को धार्मिक उपासना और पूजा के लिए उपयोग किया जाता है, और लोग इन्हें अपने घरों और मंदिरों में स्थापित करते हैं।हैं।

यह शिवलिंग स्वयंभू होते है क्युकी यह माँ नर्मदा के तल मे स्थित पत्थरों से स्वयं निर्मित होते है|जिनको घर या मंदिर मे स्थापित करने के लिए किसी भी पूजा-पाठ या मंत्रों उच्चारण की जरूरत नहीं होती इनको सीधे लाकर स्थापित किया जा सकता है|

यह शिवलिंग माँ नर्मदा को भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद है भगवान भोलेनाथ ने माँ नर्मदा को वरदान स्वरूप शिवलिंग दिए थे| कहा था की तेरे तल मे जीतने भी कनकर पत्थर होंगे वह सभी शंकर का रूप माने जायेगे तभी से माँ नर्मदा अपने मे समाहित शिवलिंगों का अभिषेक ओर पूजन करती है इसलिए इनको नर्मदा का ईश्वर नर्मदेश्वर कहा जाता है|

नर्मदा रिवर स्टोन शिवलिंग के लाभ

  • नर्मदा रिवर स्टोन शिवलिंग का पूजन करने से समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है।
  • कुछ लोग मानते हैं कि नर्मदा रिवर स्टोन शिवलिंग का स्पर्श रोगनिवारण और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है।
  • इन शिवलिंगों की पूजा करने से कर्मिक शुद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है।
  • नर्मदा रिवर स्टोन शिवलिंग का उपयोग करके ध्यान और आध्यात्मिकता के माध्यम से आत्म विकास की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है
  • भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी मनोकामनाए पूरी होती है|
  • नित्य पूजा उपासन करने से पति-पत्नी बीच मधुर संबंध स्थापित होते है|
  • नर्मदेश्वर शिवलिंग पर शंकर वाला दूध चढ़ाने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है

नर्मदा रिवर स्टोन शिवलिंग घर मे रख सकते है|

हा हम नर्मदा रिवर स्टोन शिवलिंग को घर मे रख सकते है क्युकी यह शिवलिंग माँ नर्मदा के तल से निकलते है ओर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद स्वरूप है जिसके अंदर से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है|

ओर जिसमे समस्त ब्रह्मांड की शक्ति निहित रहती है| यह शिवलिंग इतना शक्तिशाली है की स्पर्श करने से ही हम ऊर्जा को महसूस कर सकते है

इस शिवलिंग को घर मे रखने से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है ओर घर मे शांति का वातावरण रहता है जिस घर मे भी यह शिवलिंग रहता है वहा सभी प्रकार की सुख-समद्धि ओर शांति सदेव बनी रहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *